![](https://www.shriramsevamission.in/wp-content/uploads/2025/01/image-2.jpg)
![](https://www.shriramsevamission.in/wp-content/uploads/2025/01/image-1.jpg)
![](https://www.shriramsevamission.in/wp-content/uploads/2020/03/shri-ram-photo-png-150x150.png)
“भगवान श्री राम के मूल्यों को प्रोत्साहित करता सामाजिक संगठन”
श्री राम सेवा मिशन एक समाज संस्था है जो भगवान श्री राम के गुणों और उनकी शिक्षाओं को प्रचारित करती है। यह संगठन भारत भर में भगवान श्री राम के आधार पर आयोजित घटनाओं के माध्यम से उनके सिद्धांतों को सशक्त करता है।
![](https://www.shriramsevamission.in/wp-content/uploads/2020/03/RAM-PNG2.png)
राम कथा
![](https://www.shriramsevamission.in/wp-content/uploads/2020/03/banner2.png)
राम पर्यटन
![](https://www.shriramsevamission.in/wp-content/uploads/2020/03/banner3.png)
राम राज चरित्रकथा
हमारा उद्देश्य समाज में करुणा, नैतिकता और सेवा की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। हम भगवान श्री राम के अटूट सिद्धांतों के आधार पर विभिन्न आयोजनों और पहलों के माध्यम से समाज के व्यक्तियों को प्रेरित और शिक्षित करना चाहते हैं।
श्री राम सेवा मिशन की दृष्टि है कि हर व्यक्ति की जिंदगी में भगवान श्री राम की महान शिक्षाओं का प्रकाश हो। हमारी दृष्टि है कि एक समाज बनाया जाए जो सत्य, धर्म, करुणा और स्वेच्छापूर्वक सेवा के मूल्यों को अपनाता है, जो भगवान श्री राम के जीवन और शिक्षाओं में निहित है। हमारा लक्ष्य है कि देशभर में आयोजित किए जाने वाले इवेंट्स के माध्यम से लोगों को ये मूल्य सिखाएं और प्रेरित करें, जिससे एक समरस, नैतिकता संवेदनशील और सेवाओं पर आधारित समुदाय का निर्माण हो। यह सब भगवान श्री राम के प्रतिष्ठित सिद्धांतों की महत्ता और महत्व को दर्शाता है और राष्ट्रभर में इन मूल्यों को बढ़ावा देने में एक मार्गदर्शक बना रहता है।
![](https://www.shriramsevamission.in/wp-content/uploads/2023/11/aboutus.jpg)
![](https://www.shriramsevamission.in/wp-content/uploads/2023/11/5.jpeg)
हमारा मिशन है कि भगवान श्री राम के उन्होंने बताए गए मूल्यों को समाज में फैलाना और समाज को उनकी शिक्षाओं से परिचित कराना। हम विभिन्न कार्यक्रमों, समारोहों, शिक्षा कार्यक्रमों और समुदाय सेवा परियोजनाओं के माध्यम से उन्हीं मूल्यों को समर्थन करते हैं जो भगवान श्री राम के जीवन में प्रतिष्ठित हैं।
हमारी दृष्टि है कि हम हर व्यक्ति को इन मूल्यों की महत्ता समझाएं और समर्थन करें जो समाज में एकता, नैतिकता, और सेवा को बढ़ावा देते हैं। हम श्री राम सेवा मिशन के माध्यम से व्यक्तियों और समुदायों में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने का लक्ष्य रखते हैं और भगवान श्री राम के मूल्यों को समर्थन करते हुए समाज को संगठित और सेवा-परायण बनाने का प्रयास करते हैं।
श्री राम सेवा मिशन उन महान विचारों को साझा करता है जो भगवान श्री राम ने हमें सिखाए हैं और समाज में इन मूल्यों को बढ़ावा देता है। हम भारत भर में उनकी महानता को याद करते हुए समाज के भविष्य के लिए एक नई दिशा प्रदान करने का संकल्प लेकर काम करते हैं।
![](https://www.shriramsevamission.in/wp-content/uploads/2021/11/cropped-shriramlogo.png)
Upcoming Events
Previous Events
परामर्श हेतु कॉल करे
+91-9250401111
सहायता हेतु कॉल करे+91-9250401111
सुझाव हेतु कॉल करे
+91-9250401111
Photo Gallery
Media Releases
Video Gallery
राम के चरित्र में पग-पग पर मर्यादा, त्याग, प्रेम और लोकव्यवहार के दर्शन होते हैं।
राम का जीवन आम आदमी का जीवन है। आम आदमी की मुश्किल उनकी मुश्किल है।
राम देश की एकता के प्रतीक हैं। महात्मा गांधी ने राम के जरिए हिन्दुस्तान के सामने एक मर्यादित तस्वीर रखी।
असीम ताकत अहंकार को जन्म देती है। लेकिन अपार शक्ति के बावजूद राम संयमित हैं।
त्रेतायुग में भगवान श्रीराम से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं, उनसे उत्तम कोई व्रत नहीं, कोई श्रेष्ठ योग नहीं, कोई उत्कृष्ट अनुष्ठान नहीं
राम जाति वर्ग से परे हैं। नर हों या वानर, मानव हों या दानव सभी से उनका करीबी रिश्ता है।
भगवान राम आदर्श व्यक्तित्व के प्रतीक हैं।
राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार माने जाते हैं
Like us on Facebook
Follow us on Twitter
Read Our Blogs
- Show All
- Blog